हरदोई:कटरा-बिल्हौर हाईवे पर तेज रफ्तार बस और वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बस हरदोई की ओर से जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस का चालक मौके से फरार हो गया.
जिले के बिलग्राम कोतवाली इलाके में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नौमलिकपुर गांव के पास हरदोई की ओर से कानपुर जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही वैन में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी, कि दिल्ली के रहने वाले वैन चालक राहुल यादव की मौके पर मौत हो गई. वहीं फर्रुखाबाद का रहने वाला सुखेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.