उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बस और कार की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत - हरदोई ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक रोडवेज बस और वैन की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया.

etv bharat
बस और वैन में हुई टक्कर.

By

Published : Jan 15, 2020, 7:03 PM IST

हरदोई:कटरा-बिल्हौर हाईवे पर तेज रफ्तार बस और वैन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बस हरदोई की ओर से जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस का चालक मौके से फरार हो गया.

बस और वैन में हुई टक्कर.

जिले के बिलग्राम कोतवाली इलाके में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नौमलिकपुर गांव के पास हरदोई की ओर से कानपुर जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही वैन में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी, कि दिल्ली के रहने वाले वैन चालक राहुल यादव की मौके पर मौत हो गई. वहीं फर्रुखाबाद का रहने वाला सुखेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को ब्रम्हमुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल सुखेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया. यहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details