हरदोई: जिले में हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर एक अनियंत्रित दूध से भरा टैंकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया. हादसे में टैंकर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां जिस चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह हादसा कोतवाली संडीला इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक हुआ है. दरअसल, कोतवाली कछौना इलाके के गाजू गांव के रहने वाला दिलीप दूध का कारोबार करता है. दिलीप का ड्राइवर छुट्टी पर था तो दिलीप खुद ही टैंकर लेकर अपने रिश्तेदार नितिन के साथ टैंकर में दूध भरकर संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में डेरी पर जा रहा था. रास्ते में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला के निकट टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया, जिसमें दिलीप और नितिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.