उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी घर की दीवार, महिला की मौत समेत 3 घायल - हरदोई ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कच्चे मकान की दीवार गिर गई. जिससे मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घर की दीवार गिरी.

By

Published : Nov 15, 2019, 11:40 PM IST

हरदोई: जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से एक घर की कच्ची दीवार पलट गई. दीवार गिरने से घर में मौजूद लोग मलबे में दब गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है.

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घर की दीवार गिरी.

क्या है पूरा मामला

  • मामला थाना बघौली के पहाड़पुर गांव के मजरा बरौली का है.
  • गांव के विनय कुमार की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सती प्रसाद के घर के बाहर निकले हुए छप्पर से टकरा गई.
  • इससे सती प्रसाद के घर की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई.
  • दीवार के नीचे दबने से सती प्रसाद की बेटी की मौत हो गई.
  • हादसे में सती प्रसाद, उनकी पत्नी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना बघौली के पहाड़पुर गांव के मजरा बरौली में एक ट्रैक्टर रास्ते से गुजर रहा था. ट्रैक्टर-ट्राली में एक घर के बाहर निकला हुआ छप्पर फंस गया, जिसकी वजह से घर की कच्ची दीवार गिर गई. मलबे में दबकर एक महिला की मौत हुई है, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में 3 की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details