हरदोई: कोतवाली बिलग्राम इलाके में कांवड़ियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा और सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हरदोई: तेज रफ्तार ट्रक ने कावरियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल - हरदोई में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ट्रक ने जल भरने जा रहे कावड़ियों को टक्कर मार दी. इससे एक कावड़िये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए.
सड़क हादसा.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह.
जाने पूरा मामला-
- मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके में कटरा बिल्हौर हाईवे का है.
- दरअसल थाना सांडी इलाके के बकरा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय पवन अपने साथियों के साथ राजघाट कांंवर भरने जा रहे थे.
- रास्ते में सांडी और बलराम थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
- इससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य साथियों को मामूली चोटें आईं.
- घटना से गुस्साए कावड़ियों ने ट्रक चालक को पकड़ जमकर पिटाई की और रास्ते पर जाम लगा दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया.
- पुलिस ने घायल ट्रक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हुई है. घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, वहीं घायलों और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
- ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई