उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोई: कटीले तार में फंसकर एक हिरण की मौत, एक घायल

By

Published : Apr 21, 2020, 8:13 PM IST

यूपी के हरदोई जिले में दो हिरण खेत में लगे कटीले तार में फंस जाने से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सालय पहुंचाया. यहां एक हिरण की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है.

hardoi regional forest office
क्षेत्रीय वन कार्यालय

हरदोई: जिले में हादसों के शिकार बेजुबान हिरण खेत में लगे कटीले तारों से घायल हो रहे हैं. मंगलवार को इन तारों में फंसकर से दो हिरण घायल हो गए. इसकी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सालय पहुंचाया. यहां एक हिरण की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है.

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में हिरण बहुतायत की संख्या में पाए जाते हैं. ग्रामीण अपनी फसलों को बचाने के लिए कटीले तार खेत में लगा देते हैं. ऐसे में प्रतिबंधित कटीले तारों की चपेट में यह हिरन दौड़ते समय आ जाते हैं, जिससे वे घायल हो जाते हैं. हालांकि वन विभाग कटीले तार न लगाने की अपील भी कर रहा है ताकि बेजुबान को कोई नुकसान न हो.

इस मामले में वन विभाग का कहना है कि मरने वाले हिरण का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं दूसरे हिरण का पशु चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details