उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिसकर्मी भी घायल - हरदोई समाचार

यूपी के हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली.

By

Published : Oct 10, 2019, 8:03 AM IST

हरदोई:जिले में बुधवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा. बदमाश की तरफ से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पकड़े गए शातिर लुटेरे के खिलाफ हरदोई और आसपास के जनपदों में लूट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

पुलिस की सर्विलांस टीम ने शातिर लुटेरे की मौजूदगी की सूचना के बाद उसकी घेराबंदी की थी. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और बाइक भी बरामद की है. घायल बदमाश और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली.

कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम
हरदोई जिले के एक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की सर्विलांस टीम को संडीला कोतवाली इलाके के शातिर लुटेरे संजय चौरसिया की मौजूदगी की जानकारी लगी थी. जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने शातिर लुटेरे की घेराबंदी की. पुलिस के रोकने पर देहात कोतवाली इलाके में खदरा फाटक के पास शातिर लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की.

मुठभेड़ में पुलिसकर्मी राहुल वर्मा घायल
पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर लुटेरे के पैर में गोली लगी है, जबकि शातिर बदमाश की तरफ से हुई फायरिंग में एक पुलिस का सिपाही राहुल वर्मा घायल हुआ है. मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश के दूसरे साथी की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है, जबकि घायल बदमाश और घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से शातिर लुटेरे के पास से एक तमंचा, खोखा और एक बाइक बरामद की है.

संजय चौरसिया नाम का एक शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. सर्विलांस टीम को इसके आने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने इसकी घेराबंदी कर इसे रोकने के लिए कहा, लेकिन इसने पुलिस पार्टी पर फायर किया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शातिर लुटेरा गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि लुटेरे की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. यह लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. पुलिस को इसका इनपुट मिला था, जिसके आधार पर इसे पकड़ने का प्रयास किया गया. घायल बदमाश और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details