हरदोईः प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. बावजूद इसके महिला अपराधों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला हरदोई जिले का है, जहां ट्रेन में सफर करने के दौरान एक शख्स ने बंदूक के बल पर महिला से छेड़खानी की, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
हरदोईः बंदूक के बल पर ट्रेन में यात्रा कर रही महिला से छेड़छाड़, एक गिरफ्तार - हरदोई में छेड़छाड़
हरदोई में ट्रेन में सफर करने के दौरान एक शख्स द्वारा यात्रा कर रही महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाइसेंसी बंदूक बरामद की है.
जीआरपी ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक लाइसेंसी बंदूक बरामद की है. जानकारी के मुताबिक देहरादून एक्सप्रेस में एक महिला पति के साथ ट्रेन के विकलांग कोच में यात्रा कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने तलाशी लेने के नाम पर महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी. महिला के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया, जिसके बाद मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
एक महिला के यात्रा करने के दौरान एक 'प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड' ने महिला के साथ तलाशी लेने के नाम पर छेड़खानी की है. गिरफ्तार किया गया आरोपी रजनीश कुमार है, जो कि हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुरवा का रहने वाला है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- के. जी. सिंह , पुलिस अधीक्षक