हरदोई :सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने सत्ता में आने पर अलग-अलग जातियों के पांच मुख्यमंत्री और एक साल में 4 उपमुख्यमंत्री बनाने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने निषाद पार्टी से भागीदारी मोर्चे में शामिल होने का आवाहन किया.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा- "भारतीय जनता पार्टी के पास वोट नहीं है. संजय निषाद के बेटे जो वहां गए भीख मांगने गए थे वें हमारे साथ आ जाएं तो हम हम दावा करते हैं कि हमारी सरकार बनी तो वह 5 साल चलेगी और एक 1 साल तक मुख्यमंत्री निषाद पार्टी का रहेगा. दूसरे साल हम राजभर को बना देंगे, तीसरे साल पटेल को बना देंगे, चौथे साल मौर्य को बना देंगे. पांच साल में 5 मुख्यमंत्री और एक साल में चार डिप्टी सीएम बनाएंगे. यह भागीदारी संकल्प मोर्चा की सोच है. वहां भीख मांगने वाले लोग यहां मालिक बन करके अपने समाज का भला करें वहां क्या भीख मांग रहे हैं."