उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर ने सीबीआई की कार्रवाई पर साधा निशाना, बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - सीबीआई कार्रवाई पर ओमप्रकाश राजभर का बयान

यूपी में सीबीआई छापे में अधिकारियों के घर करोड़ों रुपये नकदी के रूप में मिले हैं. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल भ्रष्टाचार के लिए ही बनी है.

ओमप्रकाश राजभर.

By

Published : Jul 11, 2019, 6:18 AM IST

हरदोई: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर एक बार योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने यूपी सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया. साथ ही उन्होंने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर सरकार पर केवल हवा देने का आरोप लगाया.

ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर बोला हमला.

अकेले लड़ेंगे उपचुनाव-

ओमप्रकाश राजभर ने यूपी में अधिकारियों के घर पर सीबीआई छापे के दौरान नगदी मिलने पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए उसे सबसे भ्रष्ट सरकार बताया. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा के उपचुनाव अकेले दम पर लड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं. हम सभी सीटों पर अपने संगठन को मजबूत करेंगे.

भाजपा सरकार को बताया भ्रष्टाचारी-
राजभर से पूछा गया कि इस सरकार में अगर किसी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के यहां पैसा मिल रहा है तो इसको कैसे देखते हैं. इस पर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि जैसे 'मुख में राम, बगल में छूरी' एक कहावत है. वैसे ही यह सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए बनी थी. लेकिन आज की तारीख में जितना भ्रष्टाचार कांग्रेस और सपा-बसपा की सरकार में था. तीनों का मिला दिया जाए तो उससे भी ज्यादा भ्रष्टाचार अब बीजेपी की सरकार में हो रहा है.

17 पिछड़ी जातियों पर बोले राजभर-
17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के प्रदेश सरकार के फैसले पर राजभर ने कहा कि यह काम संसद का है. जब सीएम योगी ने बयान दिया कि कैबिनेट से प्रस्ताव करके 17 जातियों को अनुसूचित जातियों में शामिल कर दिया गया और पिछड़ी जाति से उनको निकाल दिया गया. तब माननीय थावर चंद गहलोत जी का बयान आया, जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं. उन्होंने राज्यसभा में बयान दिया कि प्रदेश सरकार का फैसला गैरकानूनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details