हरदोई:जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके में जमीन के विवाद में एक वृद्ध महिला की गांव के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
वृद्ध महिला की हत्या का मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के गांव पसनेर के मजरा खाले पुरवा का है. गांव निवासी राधा देवी (65 वर्ष) का गांव के बाबू और रामसिंह से पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों पक्षों में लगातार तनातनी बनी रहती थी.
सोमवार को दोनों के बीच सुबह कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दबंगों ने राधा देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दबंगों की पिटाई से वृद्ध महिला राधा देवी की मौत हो गई. वहीं हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.