उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जमीन के विवाद में वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या - जमीन विवाद में हत्या

यूपी के हरदोई में जमीन विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

मृतका राधा देवी.

By

Published : Nov 18, 2019, 11:52 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 12:55 AM IST

हरदोई:जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके में जमीन के विवाद में एक वृद्ध महिला की गांव के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या.


जानिए क्या है पूरा मामला
वृद्ध महिला की हत्या का मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के गांव पसनेर के मजरा खाले पुरवा का है. गांव निवासी राधा देवी (65 वर्ष) का गांव के बाबू और रामसिंह से पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों पक्षों में लगातार तनातनी बनी रहती थी.

सोमवार को दोनों के बीच सुबह कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दबंगों ने राधा देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दबंगों की पिटाई से वृद्ध महिला राधा देवी की मौत हो गई. वहीं हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें-हरदोई में 4 साल बाद मिला लापता युवक, ससुरालियों पर था हत्या का आरोप

आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.

महिला का गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हुआ, जिसको लेकर मारपीट हुई थी. इस मामले में महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. महिला के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Nov 19, 2019, 12:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details