उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : महिला को कोरोना पॉजिटिव बताकर घर से निकाला, प्रशासन ने की मदद - jang bahadur yadav sdm

कोरोना वायरस को लेकर देश में फैल रहीं अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है. यहां एक महिला को कोरोना वायरस का मरीज बताकर लोगों ने उसे घर से निकाल दिया. महिला घटों सड़क पर भटकती रही. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला को घर भेजा.

hardoi news
कोरोना पॉजिटिव बताकर बजुर्ग को घर से निकाला

By

Published : Mar 26, 2020, 8:16 PM IST

हरदोई : यूपी के हरदोई जिले में बहन के यहां आई एक महिला को बुधवार को परिजनों ने कोरोना वायरस का पॉजिटिव बताकर घर से निकाल दिया. महिला शाम से लेकर आज दोपहर तक दर-दर भटकती रही. प्रशासन और मीडिया को मामले की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने महिला से पूछताछ कर उसे घर भेजा.

कोरोना पॉजिटिव बताकर महिला को घर से निकाला.

दरअसल, लखीमपुर में नेपाल बार्डर स्थित निघासन की रहने वाली महिला पिछले 8 दिनों से हरदोई में अपनी बहन के घर रह रही थी. बीते दिन पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में अपनी जांच कराने को कहा. जांच में महिला पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन दूसरे जगह से होने के चलते उसके पर्चे पर डॉक्टरों ने 14 दिन के लिए होम कोरेन्टाइन लिख दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी महिला के आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को हुई, उन्होंने उसको कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका से घर से बाहर भगा दिया. सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

पूछताछ में महिला ने बताया कि 8 दिन पहले छोटी बहन के घर वह अपनी बीमार मां को देखने आई थी. जहां पड़ोसियों ने उसे नेपाल से आने को बताकर जांच का दबाव बनाया. जांच में नार्मल रिपोर्ट होने के बावजूद डॉक्टरों ने उसके पर्चे पर 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन लिख दिया. लोगों ने पर्चा देखा और उसके बाद गंभीर बीमार होने की अफवाह फैलाकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. कल शाम से महिला अपना सामान लिए इधर-उधर भटकती रही. पूछताछ के बाद पहले महिला को उसकी बहन के घर ले जाया गया. जहां अधिकारियों और डॉक्टरों ने लोगों को पूरी स्थिति से अवगत कराया. उसके बाद उसे लखीमपुर के निघासन भिजवा दिया गया.

सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि लखीमपुर की रहने वाली एक महिला अपनी बहन के यहां आई थी. पड़ोसियों ने कोरोना वायरस होने की आशंका जता कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. रिपोर्ट में कोई लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन महिला के रिश्तेदारों और किरायेदारों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. सूचना मिलने के बाद महिला को एंबुलेंस से लखीमपुर भेजा गया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आगे की कार्रवाई सीएमओ लखीमपुर द्वारा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details