उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पान मसाला उधार न देने पर वृद्ध दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या - अपराध समाचार

पान मसाला उधारी न देने पर वृद्ध दुकानदार की मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

त्रिगुण बिसेन, अपर पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jun 18, 2019, 3:03 PM IST

हरदोई: जिले में उधारी न देने पर मोहल्ले के लोगों ने वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वृद्ध दुकानदार से मोहल्ले के रहने वाले दबंगों ने सामान उधार मांगा था. जब वृद्ध ने उधारी देने से इनकार किया तो दबंगों ने वृद्ध पर हमला बोल दिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
जानें क्या है पूरा मामला-
  • मामला थाना पाली इलाके में कस्बा पाली के मोहल्ला पटिया नीम का है.
  • मोहल्ला निवासी गंगाराम (65 वर्ष) परचून की दुकान चलाते थे.
  • गंगाराम अपनी दुकान पर बैठे थे.
  • उसी समय मोहल्ले के रहने वाले सोमनाथ, ऋषि, मिथिलेश और अनुज पान मसाला उधार मांग रहे थे.
  • उधार देने से गंगाराम ने मना कर दिया.
  • उधार न देने पर सभी गाली गलौज करने लगे और गंगाराम को लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे.
  • इससे गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई.

उधारी मांगने को लेकर विवाद में वृद्ध की मौत हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही मृतक पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
-त्रिगुण बिसेन, अपर पुलिस अधीक्षक

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की पत्नी ने चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details