हरदोई: जिले में उधारी न देने पर मोहल्ले के लोगों ने वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वृद्ध दुकानदार से मोहल्ले के रहने वाले दबंगों ने सामान उधार मांगा था. जब वृद्ध ने उधारी देने से इनकार किया तो दबंगों ने वृद्ध पर हमला बोल दिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मामला थाना पाली इलाके में कस्बा पाली के मोहल्ला पटिया नीम का है.
- मोहल्ला निवासी गंगाराम (65 वर्ष) परचून की दुकान चलाते थे.
- गंगाराम अपनी दुकान पर बैठे थे.
- उसी समय मोहल्ले के रहने वाले सोमनाथ, ऋषि, मिथिलेश और अनुज पान मसाला उधार मांग रहे थे.
- उधार देने से गंगाराम ने मना कर दिया.
- उधार न देने पर सभी गाली गलौज करने लगे और गंगाराम को लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे.
- इससे गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई.