हरदोई: तेज बारिश के कारण हो रहे हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. जिले में हो रही बारिश के चलते पड़ोसी की कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों ने मशक्कत कर मृतका के शव को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजस्व विभाग की टीम मौके पर जानमाल का आकलन करने में जुटी.
हरदोई: पड़ोसी के घर की कच्ची दीवार ढही, मलबे में दबकर वृद्धा की मौत
यूपी के हरदोई में कच्ची दीवार ढहने से एक वृद्ध महिला मलबे में दब गई. मलबे में दबने से वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसा लगातार हो रही बारिश के कारण होना बताया जा रहा है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक कु. ज्ञानंजय सिंह.
बारिश का कहर वृद्धा पर टूटा-
- मामला थाना बघौली इलाके के करीमनगर गांव के मजरा संतरी खुर्द का है.
- तेज बारिश के दौरान गजोधर की पत्नी रामकली 65 अपने बरामदे में थीं.
- पड़ोसी की कच्ची दीवार गिर गई, जिसके चलते वह मलबे के नीचे दब गई.
- आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर वृद्धा को बाहर निकाला.
- मलबे में दबने की वजह से वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- राजस्व विभाग की टीम मौके पर जानमाल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है.
थाना बघौली इलाके में बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक वृद्धा की मौत हुई है. इस मामले में वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उनके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाएगी.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक