उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई:घर में घुसी अनियंत्रित डीसीएम, वृद्ध दंपति की मौत

हरदोई जिले में शनिवार को तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गई. जिसकी चपेट में आने से एक वृद्ध दंपति की मौत हो गई.

old couple died in accident
घर में घुसी अनियंत्रित डीसीएम

By

Published : Mar 15, 2020, 5:33 AM IST

हरदोई: जिले में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गई. जिससे झोपड़ी के अंदर मौजूद वृद्ध दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. उपचार के दौरान दोनों वृद्ध दंपति की मौत हो गई. पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है.

घर में घुसा अनियंत्रित डीसीएम.

यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके का है. यहां लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थानीय कोतवाली इलाके के डेल पण्डरवा गांव में हाईवे के किनारे वृद्ध दंपति शोभाराम (65) और रामबेटी (60) का घर है. घर के बाहर उन्होंने एक झोपड़ी डाल रखी है. शनिवार एक तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर उनके घर में घुस गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में वृद्ध दंपति को बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध दंपति को उपचार के लिए शाहजहांपुर जिला चिकित्सालय भेजा जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

वहीं पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली डीसीएम को कब्जे में ले लिया है. फरार डीसीएम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

कोतवाली पिहानी इलाके में डेल पण्डरवा गांव में सड़क के किनारे वृद्ध दंपति रहते थे. वह अपनी झोंपड़ी में बैठे थे. तभी अचानक एक डीसीएम झोंपड़ी में घुस गई. जिससे वृद्ध दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जिनमें एक को उपचार के लिए पिसावा और दूसरे को शाहजहांपुर भेजा गया. जहां दोनों की मौत हो गई है. इस मामले में डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

नागेश मिश्रा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details