हरदोई: पुलिस लाइन सभागार में डॉक्टर्स और एफएसएल की लखनऊ टीम की तरफ से शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मर्डर और अन्य केसों की विवेचना में साक्ष्य संकलन करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सोते हुए नजर आए.
हरदोई: हत्या के मामलों पर चल रही थी महत्वपूर्ण बैठक, सोते नजर आए अधिकारी - हरदोई पुलिस लाइन सभागार में कार्यशाला का आयोजन
पुलिस लाइन सभागार में हत्या और अन्य केसों की विवेचना में साक्ष्य संकलन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इस दौरान दारोगा सोने में मशगूल नजर आए. इससे इस मीटिंग के औचित्य पर सवाल उठ रहे हैं. इतनी महत्वपूर्ण बैठक में दारोग का सोना कई सवाल पैदा कर रहे हैं.
मीटिंग में सोते दिखे पुलिस अधिकारी.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस लाइन सभागार में गंभीर केसों को आसानी से निपटाने के तौर तरीके सिखाये जा रहे थे.
- प्रशिक्षण के दौरान इंस्पेक्टर आराम से अपनी नींद पूरी करने में लगे हुए थे.
- सभागार में एएससी पूर्वी, जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
- इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बड़े डॉक्टर्स और एफएसएल के लखनऊ से आए अफसर भी मौजूद रहे.