हरदोई:गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर की गई अशोभनीय टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसको लेकर शहर के युवा आक्रोशित हैं. युवकों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है और गिरफ्तारी की मांग की है.
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल पर एक टिप्पणी की गई है. दरअसल कोतवाली शाहाबाद इलाके के परेली गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार शुक्ला नाम के युवक ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाली है. आक्रोशित युवाओं ने इस पूरे मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से की है.