उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पूर्व सांसद को हत्यारा कहने पर भड़के युवा, पुलिस से की शिकायत

यूपी के हरदोई में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर अशोभनीय टिप्पण्णी की गई है. जिले में आक्रोशित युवाओं ने पुलिस से इसको लेकर शिकायत की है.

शिकायत करते युवा

By

Published : Oct 6, 2019, 11:30 PM IST

हरदोई:गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पर की गई अशोभनीय टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसको लेकर शहर के युवा आक्रोशित हैं. युवकों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है और गिरफ्तारी की मांग की है.

पूर्व सांसद को हत्यारा कहने पर भड़के युवा.
सोशल मीडिया की टिप्पण्णी को लेकर युवाओं में आक्रोश
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल पर एक टिप्पणी की गई है. दरअसल कोतवाली शाहाबाद इलाके के परेली गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार शुक्ला नाम के युवक ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाली है. आक्रोशित युवाओं ने इस पूरे मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें-हरदोईः सड़क हादसे में बजरंग दल के नगर संयोजक की मौत, घर में मचा कोहराम

आक्रोशित युवाओं का आरोप है कि आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. इस पोस्ट से उनके नेता नरेश अग्रवाल की सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल हुई है. नेता को कुख्यात और हत्यारा बताकर लांछन लगाया गया है. इसके साथ ही युवाओं का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह पर भी अभद्र टिप्पणी की गई है. वहीं पुलिस ने मामले में तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details