हरदोई : इस बार जिले में युवा मतदाताओं के नाम बड़ी संख्या में लिस्ट में शामिल किए जाएंगे. ये नए नाम शामिल होने के बाद भी लाखों अन्य युवा मतदाता चुनाव का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. 31 हजार से अधिक नाम पहले से ही लिस्ट में शामिल हैं. इस क्रम में इस बार करीब 22 हजार से अधिक नए युवा मतदाताओं के नाम लिस्ट में शामिल किए जाएंगे.
सहायक निर्वाचन अधिकारी वीएल भार्गव ने दी पूरी जानकारी बात अगर जिले के कुल युवा मतदाताओं की करें तो उनकी संख्या 2 लाख से अधिक है, लेकिन इस बार 22 हजार से अधिक नए युवा मतदाता पहली बार इस चुनावी संग्राम के हिस्सा बनेंगे. युवा मतदाता हमेशा से ही चुनाव में एक अहम भूमिका निभाते आए हैं.
इस बार के लोकसभा चुनाव में जिले के करीब 22 हजार 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को पहली बार मतदान करने का अवसर प्राप्त होगा, जिसे लेकर उनमें उत्साह भी है. अगर जिले के कुल 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की करें तो उनकी जनसंख्या करीब 2,06,496 है, जिनमें पहले से 31,863 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल थे. अब इनमें इस वर्ष 22 हजार नए मतदाताओं के नाम बढ़ कर इनकी संख्या करीब 53 हजार से अधिक हो गई है इन्हें फोटोयुक्त पहचान पत्र भी दिया जाएगा.
इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के नए युवा मतदाताओं को प्लास्टिक कोटेड और मजबूत व साफ पहचान पत्र दिए जाने की तैयारी है, जिसके लिए रंगीन फोटो की साफ व सटीक सूची भी तैयार की जा रही है. जिले के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहचान पत्र का काम फर्म को दे दिया गया है. जल्द ही छपाई का काम पूरा होते ही कार्डों को बीएलओ के माध्यम से वितरित भी कर दिया जाएगा.