हरदोई: जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिकॉर्ड संख्या में फरियादियों की फरियाद सुनी जा रही है. हाल ही में आए नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के चार्ज संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्यशैली में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. इसमें सबसे अहम है फरियादियों की समस्याओं का निवारण. दरअसल, पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 20 या 30 से ज्यादा फरियादियों को समय नहीं दिया जाता था, लेकिन नए एसपी के आने के बाद से यह आंकड़ा अब दो सौ पर हो गया है. लिहाजा कार्यालय में फरियादियों के लिए कुर्सियों की संख्या बढ़ा दी गई है.
हर रोज पहुंच रहे करीब 200 फरियादी
पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मात्र 20 से 30 फिरयादियों को समय दिया जाता था. इसके बाद जिम्मेदार अपनी कुर्सी छोड़ देते थे. वहीं एसपी अनुराग वत्स के आते ही स्थिति बदल गयी है. आजकल यहां रोजाना करीब 200 फरियादी आते हैं और सभी की सुनवाई भी होती है. एसपी अनुराग वत्स तब तक अपनी कुर्सी नहीं छोड़ते, जब तक वे यहां आए सभी की समस्याओं को सुन न लें. इसी के साथ वे तत्काल प्रभाव से पीड़ितों की समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित थाने को आदेशित भी करते हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे एसपी से अब जिले के लोगों को भी उम्मीद जगी है.