उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में मनरेगा के कार्यों में लापरवाही पर 3 बीडीओ को नोटिस - notice

उत्तर प्रदेेश के हरदोई जिले में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यो में और मजदूरों को काम देने पर लापरवाही बरती जा रही है. ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी ने तीन विकास खण्ड के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया.

hardoi news
कलेक्ट्रेट हरदोई

By

Published : May 25, 2020, 8:37 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:45 PM IST

हरदोई: जिले में मनरेगा योजना में लापरवाही बरतने वाले 3 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. दरअसल, मनरेगा योजना के तहत क्षेत्रों में हुए कार्यों के सिटीजन इंफॉर्मेशन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्देशों के बावजूद भी तीन खंड विकास अधिकारियों ने सिटीजन इंफॉर्मेशन बोर्ड नहीं लगवाए. जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

सुरसा, संडीला और पिहानी विकासखंड के अधिकारियों ने की लापरवाही

जनपद में सभी विकास खंड में मनरेगा का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है. ऐसे में सभी को सिटीजन इंफॉर्मेशन बोर्ड लगवाने के सख्त निर्देश दिए गए थे लेकिन सुरसा, संडीला और पिहानी विकासखंड के अधिकारियों ने इसका अनुपालन नहीं किया. विकासखंड संडीला में 200 कार्यों के सापेक्ष 25 कार्य स्थलों पर, पिहानी में 168 कार्यों के सापेक्ष 17 कार्य स्थलों और सुरसा में 143 कार्यों के साथ एक से 55 कार्य स्थलों पर सिटीजन इंफॉर्मेशन बोर्ड नहीं लगाया गया था जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है.

अधिकारियों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही

मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि सरकार की मनरेगा योजना के तहत सभी गांवों में काम शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है. कुछ अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई है, जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है. सरकार की मंशा के अनुरूप सभी प्रवासी श्रमिकों को काम दिलाया जाएगा और इस योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details