उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गेहूं खरीद में लापरवाही, 17 केंद्र प्रभारियों को दी चेतावनी - हरदोई समाचार

हरदोई में जिला प्रशासन ने 17 क्रय केंद्रों के प्रभारियों को गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही प्रभारियों को काम में गति लाने के लिए कहा गया है.

etv bharat
गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने क्रय केंद्र प्रभारियों को नोटिस देकर दी चेतावनी

By

Published : Apr 30, 2020, 5:38 PM IST

हरदोई : जिले में गेहूं खरीद को लेकर लापरवाही बरतना केंद्र प्रभारियों को महंगा पड़ा है. शासन की ओर से लक्ष्य आवंटित होने के बाद जनपद में बनाए गए सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई थी, लेकिन जनपद के 98 क्रय केंद्र प्रभारियों में से 17 सरकारी क्रय केंद्र प्रभारियों ने गेहूं खरीद में कोई रूचि नहीं दिखाई. लिहाजा जिला प्रशासन ने गेहूं की धीमी खरीद पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही केंद्र पर गेहूं की खरीद की गति धीमी मिलने पर सभी 17 केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें खरीद में सुधार करने की चेतावनी भी दी है.

गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने क्रय केंद्र प्रभारियों को नोटिस देकर दी चेतावनी

गेहूं खरीद में लापरवाही

मामला हरदोई जिले का है, जहां गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने वाले 17 सरकारी क्रय केंद्र प्रभारियों को जिला प्रशासन ने नोटिस देकर चेतावनी दी है. जनपद में शासन ने 1 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य दिया है. सरकारी गेहूं की खरीद के लिए 98 केंद्र बनाए गए हैं. इन पर गेहूं की खरीद की जा रही है, लेकिन प्रशासन ने जब गेहूं खरीद की समीक्षा की तो गेहूं खरीद को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया. इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीसीएस के 10, पीसीयू के 3, नेफेड, यूपीएसएस, एग्रो और एसएफ़सी के एक-एक क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद काफी कम पाई गई है. इसको लेकर लापरवाही बरतने पर सभी 17 केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किया है. उन्हें खरीद को लेकर सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.

17 क्रय केंद्र प्रभारियों को जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में शासन से मिले गेहूं खरीद के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है. समीक्षा में पाया गया कि 17 क्रय केंद्र प्रभारियों की गेहूं खरीद में रुचि नहीं दिखाई और कम खरीद की गई है. इसको लेकर उन्हें नोटिस जारी किया गया है और काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details