उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रमुख सचिव ने धान क्रय केंद्रों का ऐसे लिया जायजा, अधिकारियों को समझाया कायदा - हरदोई नोडल अधिकारी डिंपल वर्मा

नोडल अधिकारी और उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने सोमवार को हरदोई में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने इस मौके पर किसानों की समस्याओं को भी सुना. साथ ही जिले में वैक्सीन सेंटर का भी निरीक्षण किया.

धान केंद्रों का निरीक्षण
धान केंद्रों का निरीक्षण

By

Published : Dec 28, 2020, 7:11 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर नोडल अधिकारी और उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने सोमवार को धान के ढेर पर बैठकर धान क्रय केंद्रों का हाल जाना. उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से बात करके धान खरीद में हो रही समस्याओं को सुना और अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. तमाम किसानों ने टोकन मिलने में देरी और धान खरीदी न होने की शिकायत की. इस पर उन्होंने अधिकारियों को किसानों की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए. यही नहीं उन्होंने कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण के लिए वैक्सीन रखने की व्यवस्था और वैक्सीन लगने वाली जगहों का भी निरीक्षण किया.

धान पर बैठकर सुनीं समस्याएं
हरदोई जिले में धान के केंद्र पर धान के ढेर पर बैठी यह महिला उत्तर प्रदेश शासन की प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा है. जो मुख्यमंत्री के निर्देश पर धान केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंची हैं. हरदोई मंडी समिति में धान केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंची प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने एक किसान की तरह धान के ढेर पर बैठकर क्रय केंद्रों की गतिविधियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उसके बाद क्रय केंद्रों पर मौजूद किसानों की भी समस्याएं सुनीं. धान बेचने आए अधिकतर किसानों ने टोकेन नहीं मिलने तो कुछ ने समय से धान खरीद न होने और कम धान खरीद होने की शिकायत की.

मौके पर दिए टोकन
नोडल अधिकारी ने खरीद में लगे अधिकारियों को तत्काल किसानों की समस्याएं निस्तारित करने और उनको टोकन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. प्रमुख सचिव ने अपनी उपस्थिति में किसानों को टोकन दिलवाए और अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने और लापरवाही न बरतने की नसीहत दी. प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में हरदोई में 14 सौ लोगों को वैक्सीन लगने की व्यवस्थाओं को भी देखा और महिला अस्पताल में बनाए गए वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाएं देखी. उसके बाद उन्होंने वैक्सीन सेंटर में रखे डीप फ्रीजर और सिरिंज की भी व्यवस्था को देखा.

कोरोना वैक्सीन सेंटर का भी किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा ने बताया कि सोमवार को धान खरीद केंद्र का उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान सभी अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए. यहां पर किसानों की कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं. किसानों को टोकन दिलवाए और अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने की चेतावनी दी है. कोरोना वैक्सीन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. यहां सब कुछ सही मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details