हरदोई:जिले में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से प्रशासन चौकन्ना हो गया है. शासन ने भी बड़े जिम्मेदार अफसरों को हरदोई की जिम्मेदारी सौंप दी है. साथ ही जिले में व्यवस्थाओं की देख रेख करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जिले में कोविड-19 के नोडल अधिकारी बनाए गए विशेष सचिव आईएएस अमृत त्रिपाठी ने क्वारंटाइन सेंटरों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कोविड-19 के नोडल अधिकारी आईएएस अमृत त्रिपाठी ने क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. लखनऊ से आते वक्त उन्होंने संडीला में बने सामुदायिक रसोई घर का जायजा लिया. इसके बाद हरदोई कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली व जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.