उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नोडल ऑफिसर ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - nodal officer ias raj kamal

यूपी के हरदोई में नोडल अधिकारी आईएएस राज कमल ने शनिवार को जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर का अचानक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सामुदायिक रसोई का जायजा लिया. यहां उन्होंने साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निर्देश दिए.

quarantine centers inspection
क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 10, 2020, 11:35 AM IST

हरदोई:जिले मेंनोडल अधिकारी आईएएस राज कमल ने शनिवार को केटीएस और सीएसएन डिग्री कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का अचानक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में बने सामुदायिक रसोई के भंडार गृह का जायजा लिया और दान में आए पैसों का लेखा-जोखा जांचा.

वहीं, नोडल अधिकारी ने जिले में बनी सामुदायिक रसोई पहुंचकर निरीक्षण किया. यहां उन्होंने साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के निर्देश दिए. साथ ही जनपद वासियों से एहतियात बरते जाने की अपील भी की.

इस दौरान उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर और जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कोई खामी मिलने की बात उन्होंने नहीं कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details