उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़कीं नोडल अधिकारी - हरदोई जिला अस्पताल

हरदोई जिले की नोडल अधिकारी डिंपल वर्मा ने जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अव्यवस्थाएं देखने को मिली. अव्यवस्था को देखकर उन्होंने काफी तल्ख टिप्पणी की.

Etv bharat
हरदोई

By

Published : May 22, 2021, 10:04 PM IST

हरदोई : कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की जिस तरह से किल्लत हुई और अस्पतालों में जिस तरह से अव्यवस्था फैल गयी, उस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने शासन में तैनात आईएएस अफसरों को जिलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया. हरदोई की नोडल अधिकारी बनाई गई अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण डिंपल वर्मा ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया.

अस्पताल प्रशासन की खुली पोल

चादर से ढके थे वेंटिलेटर

जब डिंपल वर्मा पीडियाट्रिक वार्ड में पहुंचीं तो वार्ड पूरी तरह खाली पड़ा हुआ था. यहां पर उन्होंने ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के बारे में जब जानकारी की, तब अस्पताल प्रशासन ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश भी की. लेकिन, महिला आईएएस अफसर की नजर सफेद चादर से ढके वेंटिलेटर पर पड़ गई. जिसके बाद वह अस्पताल प्रशासन पर तल्ख टिप्पणी करती नजर आईं. चादरों से ढके वेंटीलेटर को उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को चलाने को कहा लेकिन कोई भी डॉक्टर और अस्पताल के अधीक्षक ने वेंटिलेटर को चला पाने में असमर्थता जाहिर की. पीडियाट्रिक वार्ड में उन्होंने रखे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य दूसरे उपकरणों को भी चला कर दिखाने को कहा लेकिन अस्पताल स्टाफ पूरी तरह से नाकाम ही नजर आया.

इसे भी पढ़ें- दफन होती परंपरा : संगम की रेती पर बसा 'लाशों का संसार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details