उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, नौ लोग झुलसे - हरदोई में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर

यूपी के हरदोई में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी जिसमें नौ लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. यहां तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

hardoi news
गैस सिलेंडर फटने से नौ लोगों की मौत

By

Published : Jul 1, 2020, 6:31 PM IST

हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र के एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. इससे तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. इस हादसे में घर के मुखिया और महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानें पूरा मामला
मामला हरदोई के थाना सुरसा इलाके के तुरतीपुर गांव का है. यहां गांव निवासी रामचंद्र के बेटे शिवपूजन की 29 जून को शादी हुई थी. पूरा परिवार घर पर नई बहू के आने पर खुशियों से झूम रहा था. बुधवार को हर रोज की तरह गैस पर खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई.

नौ लोग बुरी तरह झुलसे
आग लगने से सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया. इससे घर के मुखिया और महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

झुलसे लोगोंका इलाज
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि सिलेंडर फटने से नौ लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से तीन लोगों की हातल गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details