हरदोई: सुरसा थाना क्षेत्र के एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. इससे तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. इस हादसे में घर के मुखिया और महिलाओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानें पूरा मामला
मामला हरदोई के थाना सुरसा इलाके के तुरतीपुर गांव का है. यहां गांव निवासी रामचंद्र के बेटे शिवपूजन की 29 जून को शादी हुई थी. पूरा परिवार घर पर नई बहू के आने पर खुशियों से झूम रहा था. बुधवार को हर रोज की तरह गैस पर खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई.