हरदोई:जिले में नवजात बालिका के लावारिस अवस्था में झाड़ियों में पड़ी होने का मामला सामने आया है, जिसकी रोने की आवाज सुनकर महिला ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने गांव जाकर नवजात बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर उसे महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया है. बालिका उपचार के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ है.
हरदोई जिले के पचदेवरा थाने के लखनौर गांव में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया हैं. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है. झाड़ियों में लावारिस बच्ची मिलने की सूचना पुलिस को स्थानीय महिला ने दी, जिसके बाद तत्काल इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को मामले की सूचना दी.