उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: झाड़ियों में रोता हुआ मिला नवजात, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती - हरदोई न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शाहाबाद नौशरा की रहने वाली सावित्री को गुरूवार की सुबह शौच के लिए जाते समय झाड़ियों में एक रोता हुआ नवजात मिला. सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया है.

झाड़ियों में रोता हुआ मिला नवजात.

By

Published : Aug 2, 2019, 11:45 AM IST

हरदोई: मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कस्बा शाहाबाद का है. जहां कस्बे के ही जोगीपुर नौशरा में रहने वाली सावित्री नाम की महिला गुरूवार की सुबह शौच के लिए जा रही थी, तभी झाड़ियों से आ रही रोने की आवाज सुनकर वह रुक गई. जब झाड़ियों में जाकर उसने देखा तो एक नवजात शिशु रो रहा था. सावित्री ने शिशु को देखकर गोद में उठाया, तो उस वक्त शिशु सही सलामत था.

झाड़ियों में रोता हुआ मिला नवजात.

झाड़ियों में मिला रोता हुआ नवजात-

  • जोगीपुर नौशरा में रहने वाली सावित्री को झाड़ियों में रोता हुआ लावारिस नवजात मिला.
  • ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 100 पुलिस को दी.
  • सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया.
  • पुलिस ने लावारिस नवजात मिलने की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी.
  • नवजात शिशु के मिलने की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चे को हरदोई जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • अब चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.
  • शिशु के उपचार के बाद शिशु को लखनऊ चाइल्ड हेल्पलाइन मुख्यालय भेजा जाएगा.

नौशरा मोहल्ले में झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला है. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए भर्ती कराया है. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को खबर दी गई है, और शिशु को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details