हरदोईःपुलिस अधीक्षक ने जिले में महिला अपराधों पर रोकथाम के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत जिले के सभी गांवों की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. पुलिस प्रशासन सभी गावों में महिला सुरक्षा समिति बनाने में जुटा है. हर गांव में महिला सुरक्षा समिति की स्थापना होगी, तो महिला संबंधित अपराधों पर भी लगाम लगेगा. इसके साथ ही तेज गति से पुलिस को इसकी जानकारी भी मिल सकेगी.
सभी गांवों में महिला सुरक्षा समिति का गठन अभियान से जुड़ी हजारों महिलायें
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के चलाये गये इस अभियान के तहत अभीतक 7 हजार महिलाएं इस अभियान के तहत जुड़ चुकी हैं, जबकि दस हजार महिलाओं को ग्राम सुरक्षा समिति से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में महिलाओं के ग्राम सुरक्षा समिति से जुड़ने से न सिर्फ अपराध में कमी आयेगी, बल्कि महिलायें भी जागरुक होंगी.
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, हरदोई इस अभियान के तहत जिले की 1,301 ग्राम पंचायतों में जिले के सभी 25 थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी अपने-अपने इलाके में जाकर महिला ग्राम सुरक्षा समिति का निर्माण करने में जुटे हैं. हर गांव में महिला सुरक्षा समिति का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ा जा रहा है. इस अभियान से महिलाओं पर हो रहे अपराधों में कमी आयेगी. इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार महिलाओं को महिला ग्राम सुरक्षा समिति से जोड़ने का लक्ष्य रका है. जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने काफी दिलचस्पी भी दिखाई है. केवल 15 दिनों के भीतर ही इस अभियान में 7 हजार से अधिक महिलायें, महिला ग्राम सुरक्षा समिति से जुड़ चुकी हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इससे महिला सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के मुताबिक महिला सुरक्षा को लेकर एक नया प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत जिले के सभी गांवों में महिला ग्राम सुरक्षा समिति का निर्माण किया जा रहा है. इसमें महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. इससे महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.