हरदोई:पिहानी थाना क्षेत्र में ममता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां महमूदपुर गांव में एक बंद मकान के हाते से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें ईंट के नीचे दबी लहूलुहान अवस्था में बच्ची रोती हुई मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्ची की हालत अब ठीक है.
हरदोई: घायल अवस्था में हाते से रोती हुई मिली नवजात, पुलिस ने कराया भर्ती - उत्तर प्रदेश समाचार
जिले के पिहानी थाना क्षेत्र में एक रोती हुई नवजात मिली. ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल बच्ची की हालत अब ठीक है.
क्या है मामला:
⦁ पिहानी थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक खाली मकान के हाते में नवजात की रोती हुई आवाज सुनाई दी.
⦁ लोगों ने देखा तो उन्हें लहूलुहान हालत में पड़ा एक नवजात दिखाई दिया.
⦁ इसके बाद लोगों ने दीवार फांदकर नवजात बच्ची को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
⦁ नवजात को पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में भर्ती कराया गया.
⦁ यहां से उसे बाद में जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.
⦁ नवजात को जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में उपचार के लिए रखा गया है.
⦁ चिकित्सकों के मुताबिक नवजात के शरीर पर चोटों के निशान थे. फिलहाल अब उसकी हालत ठीक है और उसका उपचार किया जा रहा है.
पिहानी थाना इलाके में एक नवजात घायल अवस्था में मिली थी, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. बालिका के परिजनों की खोजबीन की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक