हरदोईःपुरानी उधारी के विवाद में एक युवक की पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यही नहीं दबंग पड़ोसियों ने युवक को बचाने के गए उनके परिजनों पर भी हमला बोल दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पड़ोसी से उधारी मांगना युवक को पड़ा भारी, लाठी से पीट-पीटकर की हत्या - पड़ोसियों ने की युवक की हत्या
हरदोई में पुरानी उधारी के विवाद में एक युवक की पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यही नहीं दबंग पड़ोसियों ने युवक को बचाने के गए उनके परिजनों पर भी हमला बोल दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
हत्या का ये मामला हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र के थैली गांव का है. जहां गुड्डू नाम के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. दरअसल 40 साल के गुड्डू का अपने घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी प्रहलाद पर 3 साल से पुराना उधर था. मृतक के परिवारवालों के मुताबिक मृतक युवक अपना उधार मांगने पड़ोसियों के घर गया था. जहां पर उधारी को लेकर युवक और उसके पड़ोसियों में विवाद हो गया. जिसके बाद प्रहलाद, जयराम और उसके बेटों ने गुड्डू को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. शोरगुल की आवाज सुनकर गुड्डू के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. जिनकी भी लाठी-डंडों से पिटाई की गई. लाठी-डंडों से पिटाई के दौरान सिर में चोट लगने से गुड्डू की मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. जबकि एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.