उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म - हरदोई में दुष्कर्म

यूपी के हरदोई जिले में युवती के साथ दुष्कर्म और उसका गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की.

हरदोई में दुष्कर्म
हरदोई में दुष्कर्म

By

Published : Dec 4, 2020, 10:19 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार के महिलाओं और बालिकाओं पर सुरक्षा के तमाम दावों के बाद भी दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं, गर्भपात के बाद युवती की हालत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

अतरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मां का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसका गर्भपात भी कराया. गर्भपात के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिवार को युवक की करतूत की जानकारी हुई.

थाना अतरौली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने तहरीर दी है कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया है. महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लिया गया है. युवती को बहला-फुसलाकर वह काफी दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. इस दौरान युवती का गर्भपात भी कराया गया. युवती की हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.

-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details