उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने अस्पताल पहुंचे एनसीसी कैडेट्स - हरदोई में स्वच्छता पखवाड़ा

यूपी के हरदोई 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को एनसीसी कैडेटस ने जिला पुरुष चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय के साथ ही अन्य चिन्हित जगहों पर सफाई अभियान चलाया. साथ ही लोगों को सफाई के लिए जागरूक भी किया.

एनसीसी कैडेटस ने साफ-सफाई की.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:18 PM IST

हरदोई:जिले में भी स्वच्छता पखवाड़ा जोरों से चलाया जा रहा है. तमाम सरकारी विभागों और निजी संस्थानों से लेकर अन्य लोग इस पखवाड़े का हिस्सा बन साफ-सफाई कर जिले को साफ बनाने में लगे हुए हैं. एनसीसी कैडेटस भी इस पखवाड़े को जमीनी स्तर पर सफल बनाने की मुहिम छेड़े हुए हैं. सोमवार को एनसीसी कैडेटस ने जिला पुरुष चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय के साथ ही अन्य चिन्हित जगहों पर सफाई अभियान चलाया.

एनसीसी कैडेट्स ने साफ-सफाई की.


एनसीसी कैडेट्स ने किया साफ-सफाई-
सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ सफाई और श्रमदान करने एनसीसी के करीब 42 कैडेटस जिला पुरुष और महिला अस्पताल पहुंचे. यहां सभी ने स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई की. इस दौरान महिला कैडेटस में ज्यादा उत्साह और जोश देखने को मिला. अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक इस पखवाड़े को चलाया जाएगा.

पढ़ें:- प्रयागराज: स्वच्छता पखवाड़े में रेल कर्मियों ने किया श्रमदान

लखनऊ बटालियन के कैडेट मोहम्मद सैफ ने जानकारी दी कि वे इस समय सीएसन पीजी कॉलेज के छात्र हैं. इस स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाने के लिए 15 अगस्त से पुरजोर प्रयास करने में लगे हुए हैं. वहीं अगले 2 अक्टूबर तक यह पखवाड़ा चलेगा. इसके तहत श्रमदान और सफाई अभियान चलाने के साथ ही लोगों में जागरूकता का प्रसार करने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details