हरदोई:जिले में खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को खेल प्रेमियों ने कुछ खास तरह से खेल दिवस मनाया. जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रेमियों ने कैंडल जलाकर न सिर्फ ग्राउंड पर फिट इंडिया लिखा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के मैसेज को आगे बढ़ाने का काम किया. जिससे स्वास्थ्य को लेकर लोग सचेत रहें. स्टेडियम में अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने इस मौके पर जमकर लुत्फ उठाया और सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
हरदोई: खेल दिवस पर कुछ इस अंदाज में खेल प्रेमियों ने मनाया उत्सव, दिया यह संदेश आप भी जानें... - स्पोर्ट्स स्टेडियम
यूपी के हरदोई में लोगों ने गुरुवार को खेल दिवस मनाया. इस दौरान जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने ग्राउंड पर फिट इंडिया लिखकर जश्न मनाया.
स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल दिवस मनाया गया.
मोमबत्तियां लगाकर ग्राउंड पर लिखा फिट इंडिया
- खेल दिवस के मौके पर जिले के सीतापुर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जमकर सेलिब्रेशन हुआ.
- बच्चों ने कोच के साथ खेल से जुड़े हुए जिला स्तरीय अधिकारीयों के संग ग्राउंड पर मोमबत्तियां लगाकर खेल दिवस मनाया.
- गुरुवार को खेल दिवस के मौके पर खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने ग्राउंड पर फिट इंडिया लिखकर जश्न मनाया.
- कार्यक्रम के माध्यम से पूरे जिले के लोगों को खेल के प्रति जागरूक होने की बात कही गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है फिट इंडिया. आज इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के उसी सपने को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. इसके तहत उन्होंने ग्राउंड पर मोमबत्तियां जलाकर फिट इंडिया लिख कर लोगों को व्यायाम और स्वास्थ्य के प्रति संदेश दिया है.
-रंजीत यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी