हरदोई: जिले में चौथे चरण के मतदान को लेकर जनता में उत्साह की लहर है. वहीं हरदोई के लाल कहे जाने वाले पूर्व राज्य सभा सांसद और मौजूदा भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने भी अपने बेटे विधायक नितिन अग्रवाल और बहू के साथ अपने मत का प्रयोग किया. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा.
वोट डालकर बोले नरेश अग्रवाल- 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आएंगे - up news
हरदोई में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अपना वोट डाला. इसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर से सरकार में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहा है और इस बार जीत हमारी ही होगी.
जिले के नगर क्षेत्र के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र पर भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का पूरा परिवार वोट डालने पहुंचा. वहीं मतदान के बाद ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में नरेश अग्रवाल ने कहा कि देश में इस बार भी मोदी लहर चल रही है. इस बार देश का युवा भी बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग ले रहा है और मोदी के साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम पद का कोई भी दावेदार विपक्ष के पास नहीं है, जो मोदी को टक्कर दे सके.
नरेश अग्रवाल ने कहा कि इस बार भाजपा 300 से अधिक सीटें जीत कर सत्ता में आएगी. वहीं प्रियंका गांधी को नरेश ने बच्ची बताते हुए कहा कि मैं उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, वह मेरे मित्र की बेटी हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि भाजपा जीतेगी तो पाकिस्तान में मातम मनेगा और देश की जनता भी यही चाहती है, आतंकवाद जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार बनाएगी.