उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए- नरेश अग्रवाल

लोकसभा चुनावों में नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है. हरदोई के बमहनाखेड़ा गांव में नरेश अग्रवाल ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.

सम्मेलन को संबोधित करते नरेश अग्रवाल.

By

Published : Apr 14, 2019, 8:50 PM IST

हरदोई : लोकसभा चुनावों में नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है. हरदोई में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह यादव और आजम खान पर तीखा कटाक्ष करते हुए मायावती के प्रचार किए जाने पर चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कही है.

सम्मेलन को संबोधित करते नरेश अग्रवाल.
  • नरेश अग्रवाल ने हरदोई के बमहनाखेड़ा गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.
  • सम्मेलन में महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
  • अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो अपने बाप का सगा नहीं हुआ वह तुम्हारा क्या होगा.

वहीं बीजेपी नेता ने मुलायम सिंह को जिताने के लिए मायावती द्वारा प्रचार करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब हमको जिताने के लिए हरदोई में किसी नेता को लाना पड़े तो हमारे ख्याल से हमको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. नरेश अग्रवाल ने सम्मेलन में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक आजम खान है. वह भी बोलने लगे कि हमने बजरंग बली का नाम बजरंग अली रख दिया है. इस पर तंज कसते हुए कहा कि हे बजरंग बली तोड़ आजम की गली. वहीं नरेश अग्रवाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए, अगर राजनीति में गिरावट आ जाए तो लोगों को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details