हरदोई: मंडी समिति के पदों पर हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले सदस्यों व पदाधिकारियों को सोमवार को शपथ दिलाई गई. इस शपथ ग्रहण समारोह में गल्ला मंडी के हजारों व्यापारी एकत्रित हुए. वहीं आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व राज्य सभा सांसद और मौजूदा भाजपा नेता नरेश अग्रवाल शामिल रहे. उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को एकजुटता बरकरार रखने का प्रण दिलाया. इस दौरान 8 लोगों ने शपथ ग्रहण किया.
हरदोई: नरेश अग्रवाल ने दिलवाई मंडी के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ, दीं कुछ खास नसीहतें - हरदोई जिले की गल्ला मंडी
हरदोई जिले में मंडी समिति के पदों पर हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले सदस्यों व पदाधिकारियों को सोमवार को शपथ दिलाई गई. उन्हें शपथ आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और मौजूदा भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने दिलाई.
इस बार का मंडी चुनाव बेहद विवादित रहा, जिसमें मंडी के दो गुटों में झगड़े का माहौल भी था. इसे लेकर नरेश अग्रवाल ने नाराज लोगों को कहावतों का उदाहरण देते हुए नसीहतें दीं. साथ ही जिले की गल्ला मंडी में अपने दिए हुए योगदान का भी बखान किया.
प्रदेश भर में गल्ला मंडी की होती है चर्चा
नरेश अग्रवाल ने कहा कि गंगा की धारा हिमालय से बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती है, न कि बंगाल की खाड़ी से हिमालय की तरफ. पैड छपवाने और रजिस्ट्रेशन करवाने से कोई नेता नहीं बनता, जब जनता का बहुमत मिलता है, तभी नेता बनते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जबदस्ती नेता बनने की कोशिश करने वाले खत्म हो जाते हैं और अपना अस्तित्व खो बैठते हैं.
इस दौरान भाजपा नेता ने कहा कि एक दौर था, जब मंडी गलियों में और सड़कों के किनारे लगती थी. लेकिन उनके अथक प्रयासों से आज प्रदेश भर में लोग हरदोई जिले की गल्ला मंडी की चर्चा करते हैं.
जिले में विकास कार्यों का किया बखान
गल्ला मंडी में किसी भी तरह का गुंडा टैक्स न वसूल किए जाने पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैंने आज तक यहां किसी भी तरह का टैक्स वसूल होने नहीं दिया. अन्य जगहों पर तो एमपी/एमएलए टैक्स भी वसूल किए जाते हैं, लेकिन यहां आज तक ऐसा नहीं हुआ.