उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रमजान के पहले रोजे पर घरों में नमाज, मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात - घरों में नमाज

यूपी के हरदोई में रमजान के पहले रोजे पर मस्जिदों से अजान की आवाज सुनाई दी गई, लेकिन लोगों ने घरों में रहकर नमाज अदा की. वहीं, पुलिस भी सुबह से ही संवेदनशील इलाकों की मस्जिदों तैनात नजर आई.

मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात.
मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात.

By

Published : Apr 26, 2020, 10:37 AM IST

हरदोई: कोरोना संक्रमण काल में रमजान के पहले रोजे पर मस्जिदों से अजान की आवाज तो सुनाई पड़ी, लेकिन मुस्लिम वर्ग के लोग नमाज अदा करने नहीं पहुंचे. अधिकतर प्रमुख मस्जिद सहित और मस्जिदें पूरी तरीके से बंद रहीं.

तैनात नजर आई पुलिस
वहीं, संवेदनशील इलाके में पुलिस सुबह से ही तैनात नजर आई. इसके साथ ही पुलिस लोगों से घरों में रहने और घरों में ही नमाज अदा करने का अनाउंसमेंट भी करती रही.

नमाज पढ़ने नहीं पहुंचा कोई
कोतवाली शहर के संवेदनशील कहे जाने वाले मोमीनाबाद चौराहे की मस्जिद में पुलिस तड़के सुबह ही तैनात हो गई. पुलिस को इस मस्जिद पर नमाज पढ़े जाने की आशंका थी, लेकिन मस्जिद के अंदर अजान हुई परंतु कोई भी मुस्लिम वर्ग का व्यक्ति मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं पहुंचा.

घरों में ही अदा की नमाज
यही हाल शहर की प्रमुख जामा मस्जिद का रहा. जहां लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है आज वहां पूरी तरीके से सन्नाटा पसरा रहा. जामा मस्जिद के गेट अंदर से बंद था तो दूसरे गेट पर ताला पड़ा रहा. यही नहीं शहर की अन्य मस्जिदों में भी सन्नाटा नजर आया, जिसके चलते मुस्लिम वर्ग के लोगों ने रमजान के पहले रोजे की नमाज अपने घरों में ही अदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details