उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीड़ के सामने एक-दूसरे से अठखेलियां करते रहे नाग और नागिन, देखें वीडियो - हरदोई में नाग व नागिन का वीडियो वायरल

हरदोई में अठखेलियां करते नाग और नागिन का वीडियो सामने आया है. काफी देर तक लोगों की भीड़ यह तमाशा देखती रही. इसके नाग और नागिन खेत की ओर निकल गए.

हरदोई में नाग और नागिन का वीडियो.
हरदोई में नाग और नागिन का वीडियो.

By

Published : Jun 24, 2023, 3:43 PM IST

हरदोई में नाग और नागिन का वीडियो वायरल.

हरदोई :जिले के पाली कस्बे में नाग और नागिन का वीडियो सामने आया है. नाग व नागिन का ये ये जोड़ा दो से तीन पहले देखा गया था. इसके बाद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में नाग और नागिन भीड़ के सामने एक-दूसरे से अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. काफी देर तक वे एक-दूसरे से लिपटते रहे. इसके बाद चले.

जिले के पाली कस्बे में लोग रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उपले और कूड़े के बीच नाग और नागिन को अठखेलियां करते देखा. इसके बाद कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोग इसका वीडियो बनाने लगे. एक मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नाग और नागिन एक-दूसरे से अठखेलियां कर रहे हैं. उनके सामने लोग बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज के ऑडियों में एक शख्स की आवाज भी आ रही है. वह नाग और नागिन को भगाने की कोशिश करने लगता है. इस पर कुछ ग्रामीण उसे रोक देते हैं.

काफी देर तक लोगों की भीड़ यह तमाशा देखती रही. लोग इस नजारे को अपने-अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने के लिए बेताब दिखे. कुछ देर बाद नाग और नागिन का जोड़ा वहां से खेत की ओर निकल गया. वहीं मामले के बाद लोगों ने इसके वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए. ये वीडियो अब वायरल भी हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- माहौल बदल गया है, जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details