हरदोई :जिले के पाली कस्बे में नाग और नागिन का वीडियो सामने आया है. नाग व नागिन का ये ये जोड़ा दो से तीन पहले देखा गया था. इसके बाद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में नाग और नागिन भीड़ के सामने एक-दूसरे से अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. काफी देर तक वे एक-दूसरे से लिपटते रहे. इसके बाद चले.
जिले के पाली कस्बे में लोग रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उपले और कूड़े के बीच नाग और नागिन को अठखेलियां करते देखा. इसके बाद कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोग इसका वीडियो बनाने लगे. एक मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नाग और नागिन एक-दूसरे से अठखेलियां कर रहे हैं. उनके सामने लोग बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज के ऑडियों में एक शख्स की आवाज भी आ रही है. वह नाग और नागिन को भगाने की कोशिश करने लगता है. इस पर कुछ ग्रामीण उसे रोक देते हैं.