हरदोई : जिले में भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया. राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में तमाम मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए लाखों रुपये निधि समर्पित की.
मुस्लिम समाज ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी राशि - हरदोई मुस्लिमों का राम मंदिर के लिए दान
हरदोई जिले के शाहबाद विधानसभा से भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन
जिले में शाहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक रजनी तिवारी ने राम मंदिर निर्माण अभियान के तहत निधि समर्पण कार्यकम का आयोजन किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि भगवान राम समरसता और सद्भाव की सत्ता के संस्थापक हैं. वह सभी जाति धर्म से ऊपर हैं. लिहाजा मुस्लिम समाज के अधिक से अधिक लोगों को निधि समर्पण अभियान में हिस्सा लेना चाहिए और राम मंदिर निर्माण के लिए निर्देश समर्पित करनी चाहिए. जिससे अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन सके.
राम मंदिर निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के हिस्सा लेने और निधि समर्पित करने को लेकर भाजपा विधायक ने सभी का आभार जताया. इस दौरान बीजेपी विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि राम भारत की मर्यादा और अस्मिता के प्रतीक हैं. राम समावेशी समाज की अवधारणा के प्रणेता हैं. सनातन संस्कृति विश्व के कल्याण की भावना के संवाहक हैं. राम समरसता और सद्भाव की सत्ता के संस्थापक है.