उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: घर के बाहर सो रहे दर्जी की कुल्हाड़ी से हत्या - हरदोई पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अतरौली थाना के बहोइया गांव में घर के बाहर सो रहे दर्जी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

hardoi crime news
मृतक युवक की फाइल फोटो

By

Published : Jul 18, 2020, 6:57 PM IST

हरदोई: जिले में घर के बाहर सो रहे एक शख्स की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक राम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अतरौली थाना क्षेत्र के बहोइया मजरा खसरौल का रहने वाला राम सिंह (45) दर्जी था और भरावन चौराहा पर ही उसकी दुकान है. घर पर परिवार के साथ रहता था. राम सिंह की पत्नी व बच्चे मायके गए हुए थे. शुक्रवार की रात रोजाना की तरह वह घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. शनिवार की सुबह मां जागी तो देखा कि चारपाई पर रामसिंह का शव पड़ा था. उसके सिर, गर्दन और पेट पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था.

व्यक्ति की हत्या

कुएं में मिली कुल्हाड़ी
कुछ ही दूर पर कुएं में कुल्हाड़ी पाई गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. हत्या की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और तमाम लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने हत्या के वारदात से जुड़े सबूत इकट्ठे किए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच-शुरू कर दी है.

जल्द गिरफ्तर में होगा हत्यारा
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना अतरौली इलाके में घर के बाहर सोते समय एक व्यक्ति की हत्या की गई है. हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. इस हत्याकांड में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details