उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जमीन बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की हत्या

यूपी के हरदोई जिले में खेत के बंटवारे को लेकर एक परिवार के सदस्यों के बीच आपस में ही खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में जमकर ईंट पत्थर चलाए गए. वहीं एक चचेरे भाई ने एक भाई को मौत के घाट उतार दिया.

hardoi news
हरदोई में पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर व्यक्ति की हत्या.

By

Published : Jul 14, 2020, 11:16 AM IST

हरदोई:कोतवाली शाहाबाद इलाके में खेत के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चलाए गए. इतना ही नहीं एक चचेरे भाई ने एक भाई को मौत के घाट उतार दिया, जबकि मृतक का भाई जख्मी हो गया. दोनों परिवारों में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पारिवारिक जमीन के बंटवारे में उलझे चचेरे भाई
घटना शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम मगियावां की है. यहां दो चचेरे भाइयों में आपस में जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते दोनों परिवारों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. इसी दौरान मेवाराम और उसके पुत्र ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए. इस हमले प्रेमचंद्र नाम के शख्स को पत्थर लगे, जिसे बचाने पहुंचे भाई को भी गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में दोनों घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद लाई, जहां डॉक्टरों ने एक भाई प्रेमचंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा भाई बुरी तरह जख्मी है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके की मगियावां गांव में एक ही परिवार के लोगों में आपस में विवाद हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि मृतक का भाई जख्मी हो गया. पीड़ित परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details