उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में 15 वर्षीय किशोर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - 15 वर्षीय किशोर की हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक लापता किशोर का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
हरदोई में 15 वर्षीय किशोर की हत्या.

By

Published : Dec 8, 2019, 6:18 PM IST

हरदोई: एक लापता किशोर का शव खेत में पड़ा पाया गया. किशोर की हत्या गला दबाकर की गई थी. मृतक किशोर के परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप गांव के ही पिता-पुत्रों पर लगाया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

15 साल के किशोर की हत्या का यह मामला थाना माधौगंज इलाके के लखाही गांव का है. शब्बीर (15) पुत्र कल्लू गुरुवार की शाम को गायब हो गया था, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. उसका शव गांव के बाहर सरसों के खेत में पड़ा पाया गया. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: हरदोई: प्याज के बढ़ती कीमतों को लेकर बोले कृषि राज्य मंत्री, जल्द होगा नियंत्रण

परिजनों की माने तो शब्बीर की मां ने गांव के ही रियासत के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी थी. शब्बीर इस प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था. जिसके चलते उसकी रियासत और उसके बेटे सलमान व शाहरुख ने गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

15 साल के एक किशोर का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा पाया गया है. उसकी गर्दन पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
-केजी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details