हरदोई: जिले में मास्क न वालों पर नगरपालिका ने कार्रवाई तेज कर दी है. दरअसल बाजार में दुकानें खुलने के बाद लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. ऐसे में तमाम लोग बगैर मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदारों ने भी लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा है. नगरपालिका ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 80 हजार का जुर्माना वसूला है.
लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी करवाई जा रही है, ताकि लोग जागरूक हों और अपने घरों से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. जिले में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बाजार में देखी जा रही है. ऐसे कई लोग बिना मास्क लगाए ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसके अलावा पहले भी कई लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है.
लोगों को दी जा रही है सलाह
ऐसे लोगों पर नगरपालिका हरदोई ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही नगरपालिका के कर्मचारी रोजाना शहर में विभिन्न चौराहों पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटे हैं. वहीं पूरे शहर में लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सलाह दी जा रही है कि वह अपने घरों से मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, ताकि कोरोना के संक्रमण से बच सकें. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. ऐसे में निर्देशों का पालन न करने वालों पर विभाग कार्रवाई भी कर रहा है.
नियम न पालन करने पर कार्रवाई
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर ने बताया किनगरपालिका परिषद हरदोई के कर्मचारी शहर में लाउडस्पीकर लगाकर प्रत्येक चौराहे और सड़क पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. हरदोई नगरपालिका ने अब तक 1 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना ऐसे लोगों से वसूला है जो लोग मास्क लगाकर नहीं निकल रहे हैं या जिन्होंने लॉकडाउन का अनुपालन नहीं किया है.