हरदोईः जिले में सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को पशु आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने एक अभियान चलाया है. मंगलवार को नगरपालिका कर्मचारियों ने सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को पकड़कर पशु आश्रय स्थल में छोड़ा. दरअसल लॉकडाउन के चलते शहर में पशुओं के लिए भी खाने को लेकर समस्या हो गई है. ऐसे में प्रशासन इनके खाने-पीने के इंतजाम करने के लिए पशु आश्रय स्थल तक पहुंचाने के प्रयास में जुटा है.
हरदोईः निराश्रित गोवंश को पशु आश्रय स्थल पहुंचा रही नगर पालिका - नगर पालिका ने चलाया अभियान
उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगर पालिका ने एक अभियान शुरू किया है, जिसमें उन्होंने निराश्रित गोवंश को पकड़कर पशु आश्रय स्थल पर छोड़ा.
नगर पालिका ने चलाया अभियान.
नगरपालिका कर्मचारी हरिवंश ने बताया कि सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश के खाने पीने के लिए शहर में कोई इंतजाम नहीं है. पशु आश्रय स्थल में इनके लिए चारे और पानी का इंतजाम किया गया है. इन सभी को जिलाधिकारी के आदेश पर पकड़ा जा रहा है.