उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: रहस्यमय ढंग से लापता हुए नगर पालिका चेयरमैन अंकित जायसवाल - हस्यमय ढंग से लापता चेयरमैन अंकित जायसवाल

यूपी के हरदोई जिले में नगर पालिका चेयरमैन अंकित जायसवाल के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चेयरमैन की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

chairman ankit jaiswal missing
नगर पालिका चेयरमैन अंकित जायसवाल लापता

By

Published : Aug 11, 2020, 6:34 PM IST

हरदोई: जिले में नगर पालिका मल्लावां के चेयरमैन अंकित जायसवाल के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है. अंकित जायसवाल की सफारी गाड़ी मथुरा जिले में लावारिस हालत में पाई गई है. चेयरमैन के लापता होने की सूचना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चेयरमैन की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है. इसके बाद खोजबीन के लिए चार टीमें गठित की गई हैं.

नगर पालिका चेयरमैन अंकित जायसवाल लापता.

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित टीमें मथुरा और आगरा पुलिस के साथ मिलकर चेयरमैन की खोजबीन में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि लावारिस हालत में गाड़ी देखकर मथुरा पुलिस ने परिजनों को सूचित किया था और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

नगर पालिका चेयरमैन अंकित जायसवाल हुए लापता
हरदोई जिले में नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन अंकित जायसवाल के रहस्यमय ढंग से लापता होने से हड़कंप मच गया है. चेयरमैन अंकित जायसवाल विगत 8 अगस्त को अपनी सफारी गाड़ी से घर के लिए निकले थे. इसके बाद उनका घरवालों से कोई संपर्क नहीं हुआ. सोमवार को अंकित जायसवाल की सफारी गाड़ी मथुरा जिले के बलदेव थाना इलाके के गोला मुपई नेरा गांव के बाहर कीचड़ में फंसी पाई गई.

मथुरा पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर और पंपलेट के जरिए परिजनों को फोन कर सूचना दी. इसके बाद पुलिस और परिजनों ने अंकित जायसवाल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने कोतवाली मल्लावां में चेयरमैन अंकित जयसवाल के लापता होने की सूचना दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि अंकित जायसवाल की लोकेशन जनपद आगरा में भी मिली है. लिहाजा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर दिया गया है. यह टीमें आगरा और मथुरा पुलिस के साथ मिलकर चेयरमैन की खोजबीन में जुटी हैं.

नगर पालिका परिषद मल्लावां के चेयरमैन के गायब होने की सूचना उनके परिजनों ने दी है. परिजनों की सूचना पर चेयरमैन अंकित जायसवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस मामले में आगरा और मथुरा पुलिस के साथ मिलकर उनकी खोजबीन की जा रही है.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details