उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नगर पालिका कर्मियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन

हरदोई जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों ने 1 लाख 19 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है.

नगर पालिका कर्मियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपने एक दिन का वेतन
नगर पालिका कर्मियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया अपने एक दिन का वेतन

By

Published : Apr 10, 2020, 5:55 PM IST

हरदोई: जिले में कोरोना वायरस से निपटने और कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए नगर पालिका प्रशासन और कर्मचारियों ने 1 लाख 19 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है.

नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है और इसका चेक अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा है.

इस बारे में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया है. इसका चेक अपर जिलाधिकारी को सौंपा है.

हमारी सभी लोगों से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करें, जिससे कोरोना वायरस से लड़ा जा सके और इसे रोका जा सके. देशवासी एकजुट रहें और जो भी योगदान लोग कर सकें वह करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details