उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अधिकारियों की गाड़ियां सैनिटाइज कराते नगर पालिक ईओ का वीडियो वायरल - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क पर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां सैनिटाइज कराते नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक अधिकारियों के गाड़ी को सैनिटाइज करता हुआ नजर आ रहा है.

हरदोई समाचार
प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां सैनिटाइज कराते अधिकारी का वीडियो वायरल.

By

Published : Mar 28, 2020, 12:42 PM IST

हरदोई:कोरोना वायरस जैसी महामारी के बाद सभी नगर पालिकाओं को सैनिटाइज करने और दवा के छिड़काव के आदेश दिए गए थे. नगर में भले ही दवा का छिड़काव और सैनिटाइज करने का काम पूरा न हो पाया हो, लेकिन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियों को सैनिटाइज जरूर कर रहे हैं.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की सरकारी गाड़ियों को सैनिटाइज करने का वीडियो बीती 24 मार्च का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद अब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अधिकारियों द्वारा गाड़ी सैनिटाइज कराने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि नगर को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है, जिसमें अभी तक कई वार्डों को सैनिटाइज किया जा चुका है, जबकि 10 वार्ड अभी शेष हैं जिनका सैनिटाइज कराने का काम शीघ्र पूरा कराया जाएगा. हालांकि अधिकारियों की गाड़ियों को सैनिटाइज कराने के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी ने सैनिटाइज करा ली होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details