हरदोई: जिले के 9 दलित परिवार बुधवार को देर शाम बेघर कर दिए गए. जिले के कलेक्ट्रेट मार्ग का उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस के दिन मॉडल मार्ग के रूप में हुआ था. इस मार्ग के किनारे रहने वाले सफाई कर्मचारियों के घरों को बिना नोटिस दिए गिरा दिया गया. इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों लोगों ने चक्का जाम कर दिया.
हरदोई: 9 परिवारों के घरों पर चला बुलडोजर, लोगों ने किया चक्का जाम - नगर पालिका प्रशासन
यूपी के हरदोई में नगर पालिका प्रशासन ने 9 दलित परिवार के घरों पर बुधवार को देर शाम को बुलडोजर चलवा दिया. इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों लोगों ने घर ढहाए जाने पर चक्का जाम कर दिया.
सैकड़ों लोगों ने घर ढहाए जाने पर चक्का जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. पीड़ित दलित परिवारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आज रात में ही आवास मुहैया कराए जाएं.
- जिले के कलेक्ट्रेट मार्ग जिसका उद्घाटन स्वतंत्रता दिवस के दिन मॉडल मार्ग के रूप में हुआ था.
- बुधवार को वहां अचानक हड़कंप मच गया.
- इस मार्ग के किनारे रहने वाले सफाई कर्मचारियों के घरों को बिना नोटिस दिए गिरा दिया गया.
- गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर अपना आक्रोश व्यक्त किया, इससे करीब डेढ़ घंटे यातायात प्रभावित रहा.
- वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दलित परिवारों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
- आक्रोशित लोगों का आरोप है कि बिना किसी नोटिस के जिला प्रशासन ने उनके घरों पर बुलडोजर चलवा दिया.
- इससे उनका आधा सामान घर के अंदर ही दबा रह गया. इस कृत्य के बाद वे हजारों की चपेट में आ गए हैं.
- जिला प्रशासन ने इन लोगों को काशीराम कॉलोनी में आवास दिलाए जाने का दावा किया है
इसे भी पढ़ें:-हरदोईः आजादी के बाद भी आजादी की बाट जोह रहा आजाद नगर