उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 'मुकेश नाइट' कार्यक्रम का आयोजन, कई कलाकारों ने किया प्रतिभाग - मुकेश नाइट कार्यक्रम

यूपी के हरदोई जिले में मशहूर पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि के मौके पर 'मुकेश नाइट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के कई जिले के कलाकारों ने शिरकत की.

मुकेश नाइट कार्यक्रम हुआ आयोजित.

By

Published : Sep 1, 2019, 2:00 PM IST

हरदोई: शनिवार रात को जिले के रसखान प्रेक्षा गृह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन रसखान सांस्कृतिक समिति के द्वारा पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में कराया गया था. जिसमें आसपास के कई जिलों के कलाकारों ने शिरकत की.

आयोजन की जानकारी देते सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार.
मशहूर पार्श्वगायक मुकेश को किया गया याद-
  • शनिवार रात को जिले के रसखान प्रेक्षा गृह में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
  • यह आयोजन रसखान सांस्कृतिक समिति के द्वारा पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में कराया गया था.
  • पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि 27 अगस्त को होती है.
  • इस कार्यक्रम में शहर के नामचीन हस्तियों और शहर के कलाकारों ने शिरकत की.
  • इस आयोजन में आसपास के जिलों के कलाकारों को भी बुलाया गया था.
  • कलाकारों ने पार्श्वगायक मुकेश द्वारा गाए हुए गीतों को गाकर उन्हें याद किया.
  • इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है.

    इसे भी पढ़ें- दरभंगा: नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप का आगाज, 22 राज्यों की टीम कर रही हैं शिरकत

रसखान सांस्कृतिक समिति द्वारा मुकेश नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले सहित बाहर की प्रतिभाओं को भी बुलाया गया. इससे जिले की प्रतिभाओं को कुछ सीखने का मौका भी मिला. साथ ही उन्हें ऐसा मंच मिला जिससे उनकी प्रतिभा को बढ़ावा भी मिलेगा. जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details