उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों को लेकर सांसदों ने की अफसरों के साथ बैठक, अधूरे काम को पूरा करने की बनाई रणनीति - मिश्रिख सांसद

हरदोई और मिश्रिख लोकसभा सांसदों ने जिले के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान जिले में पड़े अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की रणनीति बनाई गई.

ETV BHARAT
विकास कार्यों को लेकर सांसदों ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

By

Published : Jan 4, 2020, 10:40 AM IST

हरदोई: हरदोई लोकसभा और मिश्रिख लोकसभा के भाजपा सांसदों ने जिलाधिकारी और सीडीओ सहित जिले के 42 विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिले में पड़े अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की रणनीति बनाई गई.

विकास कार्यों को लेकर सांसदों ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

हरदोई लोकसभा से सांसद जयप्रकाश रावत ने आदर्श गांवों की स्थिति में सुधार लाने पर जोर दिया. वहीं, मिश्रिख से बीजेपी सांसद अशोक रावत ने जिले में बनाए जाने वाले पुल को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. बैठक में डीएम पुलकित खरे और मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता ने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.

  • सांसद जयप्रकाश रावत ने जिले के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • बैठक में मिश्रिख सांसद अशोक रावत भी मौजूद रहे.
  • इस दौरान जिले में पड़े अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए.
  • मिश्रिख में बनने वाले पुल की स्थिति की जानकारी भी सांसद अशोक रावत ने ली.
  • सड़क, आवास, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई.
  • इसे भी पढ़ें- हरदोई: अवैध असलहा बनाने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

सड़क, आवास, शौचालय और अन्य तमाम मूलभूत सुविधाओं से कैसे जनता को फायदा पहुंचे, इस पर चर्चा की गई है. आदर्श गांवों की मौजूदा स्थिति को भी ध्यान में रखकर फैसले लिए गए हैं.
- जयप्रकाश रावत, सांसद, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details